Stone Treatment In Hindi : पथरी का रामबाण इलाज , कारण , लक्षण , बचाव और घरेलू नुस्खे

 

Stone Treatment In Hindi : पथरी का रामबाण इलाज , कारण , लक्षण , बचाव और घरेलू नुस्खे


दोस्तों आज की दुनिया में ज्यादातर हर इंसान का शरीर अपने जीवन में एक ना एक बार पथरी का शिकार जरूर होता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें की पथरी नमक और मिनरल्स से बना एक ठोस पदार्थ होता है जो किडनी में उत्पन्न हो जाता है। इसका आकार एक छोटी चींटी से लेकर एक लड्डू जितना बड़ा भी हो सकता है। पथरी के कारण होने वाला दर्द बहुत ज्यादा असहनीय होता है। आज हम आपको Stone Treatment In Hindi : पथरी का रामबाण इलाज , कारण , लक्षण , बचाव और घरेलू नुस्खे बारे में विस्तार से समझाएंगे।

    Stone Treatment In Hindi : पथरी का रामबाण इलाज , कारण , लक्षण , बचाव और घरेलू नुस्खे 


    पथरी का होने वाला दर्द कई बार इतना ज्यादा असहनीय होता है या तो आपको लगातार पेन किलर दवाइयां खानी पड़ती है या पथरी निकलवाने के लिए सर्जरी करवानी पड़ती है। पथरी गुर्दे में उत्पन्न होती है और फिर धीरे-धीरे करके आपके मूत्र पथ यानी पेशाब के रास्ते में आ जाती है तभी से आपको तकलीफ शुरू होने लगती है। किडनी में पथरी के होने का एहसास दर्द से ही पता चलता है। सबसे पहले आपको पथरी होने के कारण और लक्षण को समझना चाहिए फिर हम आपको इसका रामबाण इलाज और बचाव बताएंगे।

    पथरी ( किडनी स्टोन ) होने के मुख्य कारण : Main Reasons Of Kidney Stone In Hindi

    > पथरी का सबसे बड़ा कारण कम पानी पीना है।
    > ज्यादा गर्म क्षेत्र में रहना जैसे महाराष्ट्र , गुजरात , पंजाब , हरियाणा , दिल्ली और राजस्थान।
    > कैल्शियम के अधिक स्तर होने के कारण।
    > अनुवांशिकता पथरी का प्रमुख कारण हो सकता है।
    > ज्यादा प्रोटीन और नमक ग्रहण करना।
    > ज्यादा दवाइयां खाना जैसे ड्यूरेटिक्स , एंटासिड और विटामिन ए , विटामिन बी
    > लंबे समय से चल रही बीमारियों से भी पथरी हो सकती है जैसे रिनल ट्यूबलर , इन फिलामेंट्री बाउल रोग आदि।
    > बढ़ती उम्र के कारण भी आपको पथरी हो सकती है।
    > शरीर में ज्यादा मोटापा होना।
    > ज्यादा ग्लूकोज का सेवन करना।
    > hyperthyroidism का हो जाना।
    > ज्यादा कठोर एवं बीज वाले पदार्थ का सेवन करना।

    पथरी ( किडनी स्टोन ) होने के मुख्य लक्षण : Main Symptoms Of Kidney Stone In Hindi

    Stone Treatment In Hindi : पथरी का रामबाण इलाज , कारण , लक्षण , बचाव और घरेलू नुस्खे


    पथरी जब तक किडनी में एक जगह स्थिर रुकी हुई होती है तब तक कोई समस्या नहीं आती परंतु जब पथरी अपनी जगह बदलती है या आगे किडनी और ब्लैडर को जोड़ने वाली नली में चली जाती है तब इसका एहसास व्यक्ति को होता है। और उस समय पथरी से बहुत ही ज्यादा असहनीय दर्द शुरू हो जाता है। इसके मुख्य लक्षण - 

    > यह दर्द कुछ मिनट से लेकर कई घंटों तक हो सकता है।
    > पथरी का दर्द पसलियों के नीचे और पेट से तेज शुरू होता है।
    > इसमें दर्द कभी हल्का और कभी ज्यादा होता है।
    > पथरी होने पर पेशाब करने में जलन और दर्द महसूस होता है। 
    > इसमें व्यक्ति को बार-बार पेशाब का आना महसूस होता है।
    > पथरी होने पर जी मचलने जैसी शिकायत होती है।
    > पथरी होने के कारण व्यक्ति को कई बार उल्टियां भी होती है।
    > पेशाब मैं बदबू और लाल , गुलाबी या भूरे रंग का यूरिन आता है।
    > कई बार दर्द से बुखार का आ जाना।
    > पथरी का दर्द तेज होने पर सांस में कमी महसूस होना।
    > तेज दर्द के कारण मांसपेशियों में सूजन आना।

    पथरी ( किडनी स्टोन ) होने से मुख्य बचाव : Main Prevention Of Kidney Stone In Hindi 

    एक बार गुर्दे में पथरी उत्पन्न हो जाने के बाद व्यक्ति परेशानियों से गिर जाता है और अनेकों समस्याएं सामने आने लगती है। परंतु यदि व्यक्ति कुछ सही कदम उठाए और अपनी जीवनशैली उसी हिसाब से परिवर्तित करें तो पथरी होने से बचाव किया जा सकता है। पथरी होने के मुख्य बचाव -

    > रोजाना ज्यादा से ज्यादा पानी पिए।
    > नींबू पानी और संतरे का जूस नियमित रूप से पीने से पथरी से बचाव किया जा सकता है।
    > शरीर में कैल्शियम की मात्रा संतुलित करें।
    > खाने में सोडा कम से कम प्रयोग करें।
    > ज्यादा मांस मीट मछली ना खाए।
    > खाने में अंडा या अंडे से बने भोजन को सीमित करें।
    > ज्यादा एसिड वाली चीजों से बचें।
    > चॉकलेट , चाय , पालक और चुकंदर जैसे पदार्थों का कम सेवन करें।
    > दर्द महसूस होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।
    > ज्यादा नमक वाला भोजन ना करें।
    > ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थ अपनी दिनचर्या में अपनाएं।

    पथरी ( किडनी स्टोन ) के लिए घरेलू नुस्खे : Home Remedies For Kidney Stone In Hindi

    यदि आप या आपका कोई संबंधी पथरी से ग्रस्त है तो जरूरी नहीं आप का इलाज ढेर सारी दवाइयां लेकर या सर्जरी के माध्यम से ही संभव है। यदि आप चाहे तो घरेलू नुस्खे द्वारा भी आसानी से किडनी की पथरी को बाहर निकाल सकते हैं। कुछ घरेलू नुस्खे निम्नलिखित हैं - 

    > दो चम्मच प्याज के रस में मिश्री डालकर मात्र 20 दिन पीने से पथरी बनकर नष्ट हो जाती है या छोटे-छोटे हिस्सों में कटकर बाहर आ जाती है। यह नुस्खा बहुत ज्यादा कारगर है और आसानी से घर पर किया जा सकता है।

    > एक गिलास पानी में चार से पांच पत्ते पत्थरचट्टा के पीसकर डाले और सुबह शाम नियमित रूप से इसका सेवन करें। इस नुस्खे से मात्र 1 महीने में आपकी पथरी बाहर निकल कर आ जाएगी। आप पत्थरचट्टा के पत्ते चबाकर भी खा सकते हैं।

    > कच्चे बथुआ और शक्कर का रोजाना एक गिलास जूस पीने से पथरी गल कर टूटने लगती है और पेशाब के रास्ते बाहर आ जाती है।

    > रोजाना नियमित रूप से 6 7 तेजपत्ता चबा चबा कर खाए जिस से पथरी नष्ट होने लगती है ।

    > अखरोट का चूर्ण बनाकर रोजाना एक एक चम्मच सुबह शाम ठंडे पानी से सेवन करें इससे पथरी पूरी तरह जल्दी ही बाहर आ जाएगी।

    > प्रतिदिन ज्यादा से ज्यादा नारियल पानी पिए यह बहुत कारगर दवाई है।


    पथरी ( किडनी स्टोन ) का सफल इलाज : Treatment For Kidney Stone In Hindi 

    Kidney Stone ( पथरी ) एक बार उत्पन्न होने के बाद  व्यक्ति को दर्द से पीड़ित कर देती है यह कई बार तो आसानी से निकल जाती है परंतु हर स्थिति में पथरी का इलाज जरूरी है। पथरी के इलाज -

    1. Ureteroscopy ( यूरेटेरोस्कॉपी )

    कई बार स्थिति ऐसी हो जाती है जिसमें पथरी मूत्र पथ या मूत्राशय में फंस जाती है जिसके कारण असहनीय दर्द होता है और यूरिन पास होने में समस्या आती है। इसमें डॉक्टर एक यंत्र का उपयोग करते हैं जिसका नाम यूरेटेरोस्कोप है जो एक छोटी सी नली जिस पर आगे कैमरा लगा होता है उसको मूत्र मार्ग में डालकर पथरी को बाहर निकाला जाता है। यह पथरी को निकालने के लिए एक सफल इलाज साबित हुआ है।

    2. Lithotripsy ( लिथोट्रिप्सी )

    कई बार व्यक्ति के शरीर में उत्पन्न पथरी का आकार बड़ा हो जाता है जो बाहर निकलने में समस्या करती है। इसके समाधान के लिए लिथोट्रिप्सी करी जाती है जिसमें पथरी को ध्वनि तरंगों का इस्तेमाल करके तोड़ा जाता है जिससे वह छोटे-छोटे हिस्से में यूरिन के रास्ते से बाहर निकल जाती है। इसमें एनेस्थीसिया की जरूरत पड़ सकती है। यह इलाज बहुत सावधानी पूर्वक किया जाना चाहिए।

    3. Percutaneous nephrolytotomy ( परक्यूटेनियस नेफ्रोलिथोटोमी )

    यह पथरी को निकालने के लिए एक छोटी सी सर्जरी होती है जिसमें पथरी आपके पेट से एक छोटा सा चीरा मारकर बाहर की जाती है परंतु यह ज्यादा असहनीय स्थिति में की जाती है जैसे कि पथरी का आकार बहुत बड़ा होना , दर्द का ज्यादा होना या पथरी से संक्रमण बढ़ जाना।

    4. Medicines For Kidney Stone ( पथरी के लिए दवाइयां )

    > फास्फोरस घोल 
    > ऐलोप्यूरीनॉल
    > ड्यूरेटिक्स दवाइयां
    > सोडियम बाइकार्बोनेट

    5. Homeopathic Medicines For Kidney Stone ( पथरी की होम्योपैथिक दवाइयां ) 

    > Berberis Vulgaris 
    > Benzoic Acid
    > Coccus Cacti
    > Cantharis
    > Lycopodium Clavatum
    > Belladonna

    पथरी का एहसास होने पर जल्द से जल्द डॉक्टर से अपना चेकअप करवा कर मिले और डॉक्टर के परामर्श के बाद ही दवाइयों का प्रयोग करें।

    दोस्तों मैं आशा करता हूं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और अपना फीडबैक कमेंट करें।


    धन्यवाद 



    [ DUNIYA KI KHOJ ]




    No comments

    Powered by Blogger.